अब स्टूडेंट्स के लिए Job पाना हुअा अासान, जानिए कैसे ?

Thursday, Nov 03, 2016 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अधिक अवसरों के सृजन के लिए वैश्विक पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ करार (एमओयू) किया है। बता दें कि एमओयू के जरिए लिंक्डइन के ‘पलेसमेंट’ उत्पाद को भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से संबद्ध सभी भारतीय कॉलेजों द्वारा अपनाया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि प्लेसमेंट के जरिए सभी छात्रों को समान अवसर उपलब्ध होंगे, बेशक उनका गंतव्य या कॉलेज कहीं भी हो. उन्हें ऑनलाइन आकलन परीक्षा में भाग लेने की अनुमति होगी। इससे उन्हें देश के शीर्ष 35 कॉरपोरेट में उपलब्ध हजारों अवसरों तक पहुंच उपलब्ध होगी। लिंक्डइन इंडिया के कंट्री प्रबंधक एवं उत्पाद प्रमुख अक्षय कोठारी ने कहा, ‘‘हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा ए.आई.सी.टी.ई. के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

इससे छात्रों को प्लेसमेंट उत्पादों तक अधिक पहुंच उपलब्ध होगी।प्लेसमेंट के जरिए हमारा लक्ष्य देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को रोजगार के अधिक अवसरों तक पहुंच उपलब्ध कराना है, बेशक उनका गंतव्य कहीं भी है।’’
 

Advertising