PM MODI की योजना से आठवीं पास को भी मिलेंगी घर बैठे नौकरी, जानें कैसे

Thursday, Sep 27, 2018 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली:  अब आप अपने घर को भी एक डाकखाने के रूप में बदल सकते हैं। जी हां ऐसा इसलिए संभव हो सकेगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना आ रही है। इस योजना के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) जल्द ही अपनी 650 ब्रांच को शुरू करेगा। ये ब्रांच अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। इसका उद्देश्य न केवल देश में अपनी पकड़ मजबूत करना है बल्कि डाकघरों को अपनी शाखाओं के रूप को भी बदलना है। 

सुरक्षा निधि -
आवेदकों को 5,000 रुपए सुरक्षा निधि के रूप में जमा करने होंगे। जो NSC के रूप में जमा करने होंगे। पर आपको बता दें कि रोजगार में लाभ के आधार पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

कौन-कौन कर सकता है अावेदन-
वह व्यक्ति जो पहले से ही कोई व्यवसाय या अपना काम कर रहा है वह भी इस काम को शुरू कर सकता है।

ऐसे होगा काम
-यदि आप रोज के 20 आर्टिकल भी रजिस्टर करते हैं तो आपको 60 रुपये मिलेंगे। यानी एक आर्टिकल का तीन रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है। 
-स्पीड पोस्ट करने पर 5 रुपये मिलेंगे।
-100 रुपये से अधिक के मनी ऑर्डर पर 350 रुपये और 200 से अधिक के मनी ऑर्डर पर 5 रुपये निर्धारित किए गए हैं। 
-साथ ही महीने के 30-35 हजार रुपये उम्मीदवारों को मिलने निश्चित हैं।
 

pooja

Advertising