India Post GDS 2019: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। यह रिजल्ट गुजरात और कर्नाटक सर्कल का जारी किया गया है। बता दें कि पिछले महीने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना क्षेत्रों के लिए GDS पदों की भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी।  

Related image

गुजरात सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के कुल 2510 पद थे जबकि कर्नाटक जीडीएस के 2637 पद थे। अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए भर्ती किया जाएगा और उन्हें प्रति माह 10,000 रुपये से 14,500 के बीच न्यूनतम वेतन पैकेज मिलेगा। अभी असम, केरल और बिहार पोस्टल सर्किल के लिए जीडीएस का परिणाम इस महीने जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।    

गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2019 के तहत दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु सर्कल का रिजल्ट जारी किया गया था। जबकि कल ही महाराष्ट्र सर्कल के लिए जीडीएस आवेदन खत्म हुए हैं।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट appost.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News