‘इंडिया 2020’ वार्षिक पुस्तक का विमोचन

Wednesday, Mar 04, 2020 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को ‘इंडिया 2020’ वार्षिक पुस्तक का विमाचेन किया जो सरकार के सालभर के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण आयोजनों की संपूर्ण जानकारी देता है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग और न्यू मीडिया विंग द्वारा संयुक्त रूप से लाई गई किताब का यह 64वां संस्करण है। ये किताब प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों सहित सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। मंत्री ने इस किताब के लिए प्रकाशन विभाग को बधाई दी।

 

ई संस्करण भी हुआ जारी

जावड़ेकर किताब के ई संस्करण का भी विमोचन किया। टैबलेट, कंप्यूटर, ई रीडर और स्मार्ट फोन जैसे विभिन्न गैजेट के जरिए पुस्तक के ई संस्करण तक पहुंचा जा सकता है। किताब की कीमत 300 रुपये है और ई पुस्तक का मूल्य 225 रुपये है। किताब 20 फरवरी 2020 से प्रकाशन विभाग से ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।

Riya bawa

Advertising