जूनियर हॉकी विश्वकप की तैयारियां अंतिम चरण में

Monday, Nov 07, 2016 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ : भारत की मेजबानी में अगले माह 8 से 18 दिसम्बर तक होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। एशियाई चैम्पियन भारतीय टीम 22 नवम्बर को यहां पहुंचेगी और स्पोर्ट्स कॉलेज में अभ्यास करेगी।

इसके बाद भारत-ए और भारत-बी के बीच एक प्रदर्शनी मैच भी खेला जाएगा। चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान सहित अन्य टीमें 4 दिसम्बर को यहां पहुंचेंगी। टूर्नामैंट में मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, बैल्जियम, कनाडा, इंगलैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, हॉलैंड, मिस्र, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, और स्पेन की टीमें हैं। टूर्नामेंट का प्रसारण 100 से अधिक देशों में किया जाएगा। टूर्नामैंट में भारतीय टीम को इंगलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा के साथ पूल-डी में रखी गई है।
 

Advertising