शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ा रहा डीटीयू :  सिसोदिया

Saturday, Feb 09, 2019 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता की सीमा को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है और यही काम दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और दिल्ली सरकार लगातार करती आ रही है। उक्त बातें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने डीटीयू के बवाना कैंपस में आयोजित गोल्डन व सिल्वर जुबली होम कमिंग मीट यानि एलुमनी मीट के दौरान कहीं।

 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप जैसे एलुमनी छात्रों की कहानियां अन्य छात्रों तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि वो अपने संघर्ष को समझा सकें जो एक उद्यमी बनना चाहते हैं। पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कहानिया रूमानी नहीं है लेकिन इसका प्रभाव उन छात्रों पर पड़ सकता है जो उद्यमशीलता की ओर जाना चाहते हैं। डीटीयू ने आपको बहुत कुछ दिया है अब बारी है कि आप डीटीयू को बहुत कुछ दें। इस दौरान गोल्डन जुबली बैच के 70 छात्रों व डायमंड जुबली बैच के 5 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान डीटीयू के कुलपति डॉ. योगेश सिंह मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व छात्रों द्वारा 6.2 करोड़ राशि दान स्वरूप दी गई।

pooja

Advertising