प्री-प्राइमरी सेक्शन का बढ़ाया बजट

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी सेक्शन को प्ले वे मेटेरियल के लिए दी जाने वाली राशि को दोगुना कर दिया गया है। पहले हर स्कूल को प्रति वर्ष 10000 रुपए दिए जाते थे। अब हर स्कूल को 20,000 रुपए दिए जाएंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंजूरी दे दी है।

 

दिल्ली सरकार के मुताबिक बच्चों के लिए चार्ट्स, पेस्टल शीट्स, ग्लेज्ड शीट्स, टीचिंग लर्निंग मैटेरियल जैसे कि ग्लोब, मैप, मैथ और साइंस को बेहतर तरीके से समझाने वाली प्ले आइटम, फोटोग्राफ प्रिंट करने की सुविधा, म्यूजिक से संबंधित यंत्रों की मरम्मत, इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स मैटेरियल में इस रकम का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे 444 सर्वोदय और 5 स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में पढ़ने वाले बच्चों को फायदा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News