घाटे में सीबीएसई बोर्ड,आगामी सत्र से बढ़ सकती है एग्जाम फीस

Saturday, Apr 06, 2019 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रत्येक पेपर के  लिए 750 रुपए एग्जाम फीस देनी होती है। लेकिन हो सकता है इस सत्र से छात्रों की परीक्षा फीस को में मामूली बढ़ोतरी कर दी जाए। सीबीएसई बोर्ड की माने तो इस वर्ष बोर्ड घाटे में है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि इससे पहले बोर्ड के पास प्रतियोगी परीक्षाएं भी हुआ करती थीं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जिन्हें टेकओवर किया है। इससे बोर्ड के कार्यभार में जरूर कमी आयी है, लेकिन लीक प्रूफ परीक्षा कराने के लिए बोर्ड द्वारा किए गए प्रयासों से इस साल बोर्ड घाटे में है।

इसलिए हो सकता है आने वाले सत्र 2019-20 से एग्जाम फीस में बढ़ोतरी कर दी जाए। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पिछले साल पेपर लीक की घटना से सबक लेते हुए सीबीएसई ने इस साल बोर्ड परीक्षा को हर तरह से चाक चौबंद रखा। चाहे बात आईटी के इस्तेमाल की हो, चाहे मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग की या फिर पेपर को लीक प्रूफ रखने के लिए सेंटर सुपरिटेडेंट और वाइस सेंटर सुपरिटेडेंट की तैनाती की। बोर्ड हर जगह खरा उतरा है जिसमें इस साल बोर्ड की लागत 350 करोड़ रुपए आयी है, जिससे बोर्ड क ी आय-व्यय में असंतुलन उत्पन्न हो गया है। बोर्ड जल्द ही इस स्थिति से उबरने के लिए प्रयास रत है। सम्भव है हमें फिर से सफलतापूर्वक लीक प्रूफ एग्जाम आयोजित करने के लिए फीस में मामूली बढ़ोतरी करनी पड़े।


 

bharti

Advertising