स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए : शिक्षा निदेशालय

Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों में पारदर्शिता को कायम रखने के लिए आधार युक्त बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाई गई है। ऐसे में सभी स्कूलों में एक ही बायोमेट्रिक मशीन की सुविधा है। 

इसकी वजह से हाजिरी लगाने में शिक्षकों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, एक हाजिरी लगाने में बायोमेट्रिक मशीन 35 से 40 सेंकेड लेती है। इसकी वजह से स्कूल में शिक्षक समय पर पहुंचने के बाद भी उनकी हाजिरी देर से मार्क होती है। कई बार तो मशीन में हाजिरी लगती ही नहीं है। शिक्षकों की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने आदेश दिया है कि सभी स्कूलों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए। शिक्षा निदेशालय ने आदेश दिया है कि जिन स्कूलों में स्टाफ की संख्या अधिक है। वहां 35 स्टाफ पर एक बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए। जिससे शिक्षक समय पर अपनी हाजिरी लगा सके। बता दें कि शिक्षकों को समय का पाबंद बनाने के लिए बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगनी शुरू हुई थी। 

pooja

Advertising