मोदी सरकार के कार्यकाल में नौकरियों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी : गोयल

Wednesday, Jan 23, 2019 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में नौकरियों में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। गोयल ने रोजगार सलाहकार सेवा प्रदाता निजी वेबसाइट नौकरी डॉटकॉम के आँकड़ों का हवाला देते हुये  संवाददाताओं से कहा कि रोजगार को लेकर बहुत शोर मचाया जाता रहा है जबकि नौकरी डॉटकॉम के आँकड़ों के अनुसार, पिछले साढ़े चार साल में इसमें 10 फीसदी की बढोतरी हुयी है। यह वेबसाइट वर्ष 2008 से रोजगार के आँकड़ों का विश्लेषण कर रही है और इसके डाटा के अनुसार वर्ष 2014 से अब तक नौकरियों में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट ने आज ही अगले छह महीने के लिए रोजगार आउटलुक जारी किया है जिसमें शामिल कंपनियों में से 84 प्रतिशत ने कहा है कि जनवरी से जून 2019 के दौरान वे नयी भर्तियाँ करेंगी जो वेबसाइट द्वारा जारी पिछले आउटलुक की तुलना में 20 फीसदी अधिक है।  उन्होंने कहा कि इसमें शामिल 56 फीसदी कंपनियों ने नयी नौकरियों की बात की है जबकि मात्र एक फीसदी ने कहा है कि कुछ कर्मचारियों की छँटनी होगी।  रोजगार एक्सचेंज पर पंजीकृत बेरोजगारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन एक्सचेंजों में पंजीकृत लोगों की संख्या करीब चार से पाँच प्रतिशत है।  

bharti

Advertising