प्राइवेट स्कूल में 30 फीसदी बढ़ाई फीस, अभिभावक भड़के

Saturday, Apr 13, 2019 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के एक  प्राइवेट स्कूल ने बिना अभिभावकों को जानकारी दिए फीस बढ़ाए जाने पर बढ़ा दी जिससे अभिभावकों ने स्कूल के बाहर एकत्र होकर अपना गुस्सा जाहिर किया। बढ़ी हुई फीस न देने पर स्कूल ने कक्षाओं की लाइट कटवा दी जिससे अभिभावक बढ़ी हुई फीस देने को मजबूर हो जाएं। ग्रेटर कैलाश स्थित के आर मंगलम स्कूल में फीस बढऩे पर नाराज अभिभावक ने कहा कि जब हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल तक फीस बढ़ाने पर रोक लगा रखी है। तो इस स्कूल ने फीस कैसे बढ़ा दी? बढ़ाई गई 30 फीसद फीस वार्षिक रूप से कम से कम 10 हजार रुपए प्रति छात्र आएगी। स्कूल की प्रिंसिपल संगीता ने इस मामले पर कहा कि हाईकोर्ट का आदेश दिल्ली सरकार के सरकारी जमीनों पर बने स्कूलों के लिए है। हमारा स्कूल निजी जमीन पर है डीडीए की जमीन पर नहीं। इसलिए हम हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। अभिभावकों के बिजली काटने के आरोप पर उन्होंने कहा कि ये स्कूल प्रशासन द्वारा नहीं किया गया बिजली खराबी के चलते ऐसा हुआ। 

एक अभिभावक जिनका बच्चा 5वीं कक्षा का छात्र है ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि बढ़ी हुई फीस न देने पर स्कूल ने इतनी गर्मी होते हुए भी कक्षा के एसी, फैन और लाइट को बंद कर दिया था। अभिभावकों के आरोप पर स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल की इनकम सिर्फ स्कूल फीस ही है। स्कूल स्टॉफ की सालाना वेतन बढ़ोत्तरी, टीए-डीए, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें व अन्य मदों के खर्चों को शामिल किया जाए तो फीस का बढऩा लाजिमी है। मामले पर शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि निजी भूमि पर संचालित स्कूलों को शुल्क वृद्धि के लिए विभाग से मंजूरी लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाता है।

bharti

Advertising