जेएनयू में एप बेस्ड साइकिल का हुआ उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर एप बेस्ड साइकिल शेयरिंग स्कीम की शुरुआत की गई हैं। मंगलवार को इस सुविधा का उद्धाटन जेएनयू के कुलपति एम.जगदीश कुमार ने किया। 

जेएनयू के विद्यार्थी, शिक्षक, स्टाफ, उनके परिजन साइकल की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है। हर दिन साइकल की सुविधा पहले आधे घंटे के लिए मुफ्त होगी। साइकल सुविधा के इस्तेमाल करने के लिए लेट अस साइकल एप तैयार किया गया है। इसे डाउनलोड करने के बाद ही छात्र एप बेस साइकल का लुत्फ उठा पाएंगे। 


उद्घाटन समारोह में कुलपति जगदीश कुमार ने कहा कि यह कदम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भी लिया गया है। इसके शुरू होने से कैंपस में ट्रैफिक की भीड़ भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News