KSEEB SSLC Result 2022: कर्नाटक में 85.63 प्रतिशत छात्रों ने पास की 10वीं की परीक्षा, लड़कियां ने फिर मारी बाजी

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 08:34 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्नाटक में एसएसएलसी (कक्षा 10) की परीक्षा में 85.63 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। एसएसएलसी की परीक्षाओं के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किए गए। कर्नाटक में 28 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई एसएसएलसी परीक्षा में कुल 8,53,436 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 7,30,881 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के दौरान एसएसएलसी परीक्षा में 72.42 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने यहां परिणामों की घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पिछले 10 वर्षों की तुलना में इस बार सर्वाधिक संख्या में विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे अधिक है।’’

हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी और 90.29 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की जबकि 81.30 प्रतिशत लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। कुल 145 विद्यार्थियों ने 625 में से 625 अंक हासिल किए। सरकारी स्कूलों में 88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि सहायता प्राप्त स्कूलों और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में क्रमशः 87.84 और 92.29 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News