''समग्र शिक्षा अभियान'' से शिक्षा की गुणता में आएगा सुधार

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: स्कूली व्यवस्था पूरे देश में बड़े पैमाने पर बदलने की कोशिश की जा रही है।  मानव संसाधन विभाग ने स्कूली व्यवस्था के विकास के लिए शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए समग्र शिक्षा अभियान शुरू किया है। इस अभियान में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए), शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) केंद्रों का एकीकरण किया जा रहा है।

समग्र शिक्षा अभियान सरकारी स्कूलों के 12वीं तक के विद्यार्थियों और स्कूलों की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करेगा। बजट भी समग्र शिक्षा अभियान के तहत ही तैयार किया जाएगा। 

केंद्र सरकार ने समग्र अभियान के तहत हरियाणा को 727.98 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की है। इस राशि में से 84.49 करोड़ रुपये स्कूली भवनों के निर्माण व ढांचागत विकास पर खर्च होंगे, जबकि 643.49 करोड़ रुपये अकादमिक व स्कूली व्यवस्था के विकास पर खर्च किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News