‘शिक्षण संस्थानों के आधारभूत ढांचे में किया जा रहा सुधार’

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में शिक्षण संस्थानों के आधारभूत ढांचे की स्थितियों में सुधार लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वीरवार को सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि के लिए समग्र शिक्षा योजना के तहत 75,000 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गई है जो इस काम के लिए मौजूदा आवंटन से 20 प्रतिशत ज्यादा है।

 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में पुस्तकालयों को बेहतर करने के लिए 5,000 रुपए से 20,000 रुपए के वाॢषक अनुदान को मंजूरी दी गई है जबकि समग्र विद्यालय अनुदान को  50,000 रुपए तक से बढ़ाकर एक लाख रुपए तक किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खेल उपकरणों के संदर्भ में प्राथमिक विद्यालयों के लिए 5,000 रुपए, अपर प्राथमिक विद्यालयों के लिए 10,000 रुपए तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 25,000 रुपए के लागत वाले वाॢषक अनुदान दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News