एम्स-आईआईटी के बीच सहयोग को लेकर हुआ अहम करार

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली : एम्स और आईआईटी ने बुधवार को एक अहम करार को लेकर हाथ मिलाया। इसके तहत दोनों संस्थान एम्स-आईआईटी दिल्ली सहयोगात्मक प्लेटफॉर्म विकसित करेंगे। दोनों संस्थान आपसी सहयोग से हेल्थकेयर और तकनीकी क्षेत्र को उन्नत बनाने की दिशा में काम करेंगे।

एम्स में आयोजित ओपन हाऊस डिस्कशन सेशन के दौरान एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और आईआईटी के निदेशक डॉ. वी वेनुगोपाल राव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। दोनों संस्थानों ने इस पहल को ऐतिहासिक करार दिया है। इस अवसर पर काफी तादाद में एम्स फैकल्टी सदस्यों की मौजूदगी रही। बताया गया है कि इस साझेदारी का प्रमुख उद्देश्य हेल्थकेयर और तकनीकी क्षेत्र में आपसी सहयोग से शोध और अध्ययनों पर काम करना है। इसके तहत उत्पाद, एकेडमिक और मानव संसाधन क्षेत्रों से संबंधित शोध को बढ़ावा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News