नई शिक्षा नीति में हिन्दी को उपयुक्त महत्व दिया जायेगा : सत्यपाल सिंह

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने आज कहा कि भाषा का किसी भी समाज और देश के संदर्भ में महत्वपूर्ण स्थान होता है और नयी शिक्षा नीति में हिन्दी को उपयुक्त महत्व दिया जायेगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई ) के पुरस्कार समारोह में सिंह ने कहा, ‘‘जब 1835 में शिक्षा नीति तैयार की गई तब लार्ड मैकाले ने कहा था कि भारत के लोग भौतिक रूप में भारतीय दिखेंगे लेकिन उनकी सोच अंग्रेजीदां हो जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि जब भी हम मातृभाषा की दिशा में काम करने को लेकर चर्चा करते हैं तब चीजें आगे नहीं बढ़ पाती हैं। सत्यपाल सिंह ने सवाल किया कि देश में वे कौन से नेता रहे हैं जिन्होंने हिन्दी को उपयुक्त महत्व नहीं मिलने दिया ? उन्होंने कहा कि जल्द ही एक नयी शिक्षा नीति आ रही है । इसमें हिन्दी को उपयुक्त महत्व दिया जायेगा ।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अगर कोई अंग्रेजी नहीं जानता है तो वह अपने को पीछे पाता है। आप आपनी मातृभाषा नहीं बदल सकते हैं ।इस समारोह में तकनीकी शिक्षा के संदर्भ में हिन्दी में श्रेष्ठ पुस्तकों के लेखकों को सम्मानित किया गया।  भाषा दीपक दीपक कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News