सरकारी स्कूलों में शुरू हुई पेरेंटल वर्कशॉप, बताएंगे मिशन बुनियाद का महत्व

Sunday, Jun 02, 2019 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में चल रहे मिशन बुनियाद कार्यक्रम का महत्व बताने के लिए शनिवार से पेरेंटल वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। यह 6 जून तक स्कूलों में चलाया जाएगा। 

शिक्षा निदेशालय संबंधित विषय को लेकर सर्कुलर भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल को आदेश देते हुए कहा है कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम को शुरू करने का फायदा तभी हो सकता है, जब कक्षाओं में विद्यार्थी आएंगे। इसके लिए जरूरी है कि अभिभावकों को मिशन बुनियाद के महत्व को बताया जाए। अभिभावकों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। साथ ही प्रिसिंपल को कहा गया है कि स्कूल का वतावारण अभिभावकों के अनुकूल बनाया जाए। 

bharti

Advertising