छात्राओं की संख्या में वृद्धि करेगा आई.आई.टी. खडग़पुर

Tuesday, Aug 08, 2017 - 02:01 PM (IST)

कोलकाता: आई.आई.टी. खडग़पुर अपने यहां छात्राओं को अधिक अवसर देने के लिए स्नातक स्तर पर उनकी संख्या में वृद्धि करेगा। आई.आई.टी. के.जी.पी. के निदेशक प्रो. पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती ने 63वें दीक्षांत समारोह दौरान कहा, ‘‘यह एक तथ्य है कि महिलाओं को वह समान अवसर नहीं मिल रहे हैं जोकि पुरुष उम्मीदवारों को मिलते हैं। आज भी कुछ रूढि़वादी परिवार अपनी बेटियों को आई.आई.टी. जैसे संस्थान नहीं भेजते, हमें यह बदलना होगा। हमें महिलाओं को और अवसर देने होंगे।’’ प्रख्यात शिक्षाविद् ने आई.आई.टी. के.जी.पी. में स्नातक स्तर पर कुल छात्रों की संख्या की तुलना में महिलाओं के केवल 9 प्रतिशत होने की जानकारी देते हुए कहा कि हम 3-4 आई.आई.टी. संस्थान एक साथ मिलकर सीटें कम किए बिना महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए कोई नया तरीका तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि यह आरक्षण नहीं होगा।

Advertising