IIT में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां,इस तरह करें अप्लाई

Monday, Oct 01, 2018 - 01:39 PM (IST)

आईआईटी धारवाड़ ने 33 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत विभिन्न विभागों की लेबोरेटरी में एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2018 है।  

आईआईटी धारवाड़ ने 33 पदों पर आवेदन मंगवाए
आवेदन प्रक्रियाः
-सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.iitdh.ac.in/ पर लॉगइन करें।
-इसके बाद होम पेज पर अनाउंसमेंट कॉलम पर क्लिक करके उसमें रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां इस पद से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है।
 -आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद ऑनलाइन सब्मिट करना है।
 ---------------------------------

ईसीआईएल ने 20 पदों के लिए आवेदन मंगवाए
पर्सनल ऑफिसर, पद: 05
योग्यता: प्रथम श्रेणी के साथ एचआर/आईआर/पीएम में पीजी डिग्री होनी चाहिए। अथवा प्रथम श्रेणी के साथ एचआर/आईआर/पीएम में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा प्रथम श्रेणी में  एचआर में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए होना चाहिए। 
-उपरोक्त योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। 

पर्चेज ऑफिसर, पद: 05
योग्यता: प्रथम श्रेणी के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
-उपरोक्त योग्यता के साथ पर्चेज/ सप्लाई चेन सहित संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। 

उम्र सीमा : (उपरोक्त सभी पद )
-अधिकतम 35 वर्ष।

अकाउंट ऑफिसर , पद: 10
योग्यता:  सीए/आईसीडब्ल्यू की डिग्री होनी चाहिए। 
-उपरोक्त योग्यता के साथ फाइनेंस, ऑडिट, कॉस्टिंग एवं प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन आदि के क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना चाहिए। 
-उम्मीदवार को कंप्यूटर पर काम की जानकारी भी होनी चाहिए।

उम्र सीमा: अधिकतम 28 वर्ष।

वेतनमान : (उपरोक्त सभी पद )
40,000-1,40,000 रुपए।
-----------------------------------
नालको ने 10 पदों पर आवेदन मंगवाए

विभाग अनुसार रिक्तियों का विवरण :

असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट), पदः 03
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सीए/सीएमए या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए होना चाहिए।
उपरोक्त योग्यता के साथ सेल्स अकाउंटिंग, ट्रेजरी, फंड मैनेजमेंट सहित संबंधित क्षेत्र में सरकारी या नामचीन निजी कंपनी में एग्जिक्यूटिव / ऑफिसर के रूप में चार साल का अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग), पदः 03
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 
साथ ही मार्केटिंग या एक्सपोर्ट मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए  /  पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
उपरोक्त योग्यता के साथ कॉमर्शियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में सरकारी या नामचीन निजी कंपनी में एग्जिक्यूटिव / ऑफिसर के रूप में चार साल का अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट मैनेजर (पब्लिक रिलेशन एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस), पदः 03
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 
-साथ ही जर्नलिज्म/ मास कम्युनिकेशंस/ क्रिएटिव राइटिंग में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
-कंप्यूटर ग्राफिक्स/एनिमेशन/ डिजाइनिंग में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारो को वरीयता मिलेगी।
उपरोक्त योग्यता के साथ सरकारी क्षेत्र की कंपनी या प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एग्जिक्यूटिव / ऑफिसर के रूप में चार साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान : (उपरोक्त सभी पद)
60,000-1,80,000 रुपये

जूनियर मैनेजर (पब्लिक रिलेशन एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस), पदः 01
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो।
-फाइन आर्ट्स में डिग्री/ कंप्यूटर ग्राफिक्स डिजाइनिंग में डिप्लोमा या जर्नलिज्म/ मास कम्युनिकेशंस/ क्रिएटिव राइटिंग में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
-उपरोक्त योग्यता के साथ सरकारी क्षेत्र की कंपनी में आर्टिस्ट रूप में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी।
वेतनमान : 70,000-2,00,000 रुपए है।

Sonia Goswami

Advertising