IIT कानपुर में आवेदन प्रक्रिया शुरू, इन कोर्सों में मिलेगा एडमिशन

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर की ओर से कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।   

इन कोर्सों में मिलेगा एडमिशन
एमटेक, पीएचडी समेत कई कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक एक्टिव किए जा चुके हैं। 

योग्यता
इस एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए संबंधित डिग्री कोर्स में कम से कम 55 फीसदी अंक होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित फील्ड में GATE पास होना चाहिए. अब GATE score व अन्य के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

आवेदन तिथि 
इन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 7 अप्रैल 2020 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर देना है। 

एप्लीकेशन फीस
आईआईटी कानपुर में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech), मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des), मास्टर ऑफ साइंस (MS) और पीएचडी कोर्सेज के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। इन कोर्सेज के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और आरक्षित वर्ग को 200 रुपये आवेदन की फीस देनी होगी।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.inपर जाएं.
अब होम पेज पर एडमिशन नोटिस से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब इस पेज पर आपको इंपॉर्टेंट अनाउंसमेंट टैब दिखेगा, उस पर जाएं.
अब नया पेज खुलेगा, इसमें दिए गए जरूरी निर्देश पढ़ें और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। 
सभी जरूरी जानकारी भरकर अब रजिस्टर करें.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News