IIT Placement:  कंपनियों की संख्या बढ़ी, लेकिन कैंपस प्लेसमेंट में  5% की गिरावट

Thursday, Dec 21, 2017 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली : आईआईटी संस्थान वैसे तो अपनी अच्छी कैंपस प्लेसमेंट के लिए जाने जाते है। लेकिन इस साल आईआईटी संस्थानों की कैंपस प्लेसमेंट में पिछले साल के मुकाबले 5% की गिरावट  आई है। आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर सहित कुछ आईआईटी में लगभग 8-10% की गिरावट आई है। दिल्ली और मद्रास जैसे अन्य आईआईटी में से कुछ ने परिसर प्लेसमेंट में 3-5% की गिरावट दर्ज की है। आईआईटी सूत्रों का कहना है कि आईआईटी में आने वाली कंपनियों की संख्या  में वृद्धि हुई है, लेकिन नौकरी की पेशकश में कमी आई है। 

इस साल नया ट्रेंड इस साल देखने को मिल रहा है। आईआईटी बॉम्बे में पहले चरण के प्लेसमेंट में फाइनेंस और कंसल्टेंसी फर्म ने पिछली दफा की तुलना में कम छात्रों को नौकरी दी। कुल 13 छात्रों का चयन हुआ। साल 2015 में यह आंकड़ा 16 था। आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को मिलने वाले ऑफर में 10 फीसदी की कमी आई है।  बीते साल 200 कंपनियों ने प्लेसमेंट की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। इस बार 230 कंपनियां आईं।  जिन्होंने महज 20 फीसदी छात्रों को नौकरी दी। पिछले साल 68 फीसदी छात्रों को नौकरियां मिली थीं।

आईटी सेक्टर में ऑफर ज्यादा
इस बार जो ऑफर दिए जा रहे हैं वो ज्यादातर आईटी सेक्टर की कंपनियों ने दिए हैं। यही नहीं, बैंकिंग व अन्य क्षेत्र की कंपनियां भी आईटी से जुड़ी प्रोफाइल पर अधिक ऑफर दे रही हैं। आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट के पहले चरण में कुल 180 कंपनियां आई थीं। इनमें से 26 कंपनियों ने 12 छात्रों का चयन किया जबकि साल 2015 में 78 छात्रों को नौकरी मिली थी। हालांकि आईआईटी दिल्ली के कई छात्रों ने स्टार्टअप में दिलचस्पी दिखाई। लिहाजा, इन्होंने कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लिया।

अधिकारियों के अनुसार, 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में से 17 आईआईटी में परिसर प्लेसमेंट आयोजित किया गया था। शेष छह आईआईटी 2014-15 और 2015-16 में नई रूप से स्थापित की गई थी। इसलिए, परिसर प्लेसमेंट के लिए डेटा उपलब्ध नहीं है। देश में 23 आईआईटी में पढ़ रहे 75,000 छात्र हैं।

सूत्रों ने कहा कि, कुछ आईआईटी ने कैरियर विकास केंद्र विकसित किए हैं जो कैरियर के अवसरों को चुनने के लिए छात्रों को समर्थन प्रदान करते हैं। "आजकल आने वाली कंपनियां उम्मीदवारों में कौशल की तलाश कर रही हैं। कई आईआईटी ने  छात्रों की स्किल बढ़ाने के लिए एेसी कई गतिविधियां शुरु की है जो  छात्रों को नौकरी पाने में मदद करेगी। 


 

Advertising