आईआईटी खड़गपुर में 1200 छात्रों को नौकरियों की पेशकश

Friday, Dec 29, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खडग़पुर में प्लेसमेंट सत्र 2017-18 के प्रथम चरण के अंत तक संस्थान के 1200 छात्रों को नौकरियों की पेशकश मिली है। आईआईटी खडग़पुर के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अध्यक्ष प्रो. देबाशीष देब ने बताया कि सत्र की शुरूआत में 2,054 छात्रों ने नौकरी प्रक्रिया के लिए अपना नाम दिया था, जो किसी भी आईआईटी में अधिकतम है।  

उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के चलते यह संभव हो सका है। 200 कंपनियों से 1200 ऑफर मिले। ये कंपनियां प्लेसमेंट के प्रथम चरण के तहत संस्थान में आई थीं।  साथ ही, इस साल एक नयी प्रवृत्ति देखने को मिली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां (पीएसयू) ने नवंबर महीने के दौरान परिसर में आना शुरू किया जो वास्तविक प्लेसमेंट सत्र के शुरू होने से काफी पहले था।  
 

Advertising