इंजीनियरिंग, अनुसंधान के प्रमुख केंद्र के तौर पर उभरा है आईआईटी मंडी : मोदी

Tuesday, Oct 30, 2018 - 08:57 AM (IST)

मंडीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए इंजीनियरिंग शिक्षा और अनुसंधान के एक प्रमुख केंद्र के तौर पर उभरा है। हिमाचल प्रदेश स्थित इस संस्थान के छठे दीक्षांत समारोह में अपने संदेश में मोदी ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह देश के सबसे नए आईआईटी में से एक है।  

 

आईआईटी मंडी के निदेशक टिमोथी ए गोन्साल्विस ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा। इस मौके पर पीएचडी के 29 शोधार्थियों, एमएस (शोध के लिहाज से) के 11, एमएससी (रसायन विज्ञान) के 28, एमएससी (गणित) के 11, एमटेक के 20 और बीटेक के 112 छात्रों के साथ कुल 211 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।        
 

Sonia Goswami

Advertising