आईआईटी खडग़पुर लाएगा जीनोमिक्स का शुरूआती स्तर का कोर्स

Monday, Aug 21, 2017 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली : आईआईटी खडग़पुर ने इंजीनियरिंग कोर्सेज की पढ़ाई शुरू कर रहे छात्रों को जीनोमिक्स में पंजीकरण करवाने को प्रेरित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कोर्स शुरू किया है। संस्थान के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर सुदीप के घोष ने आज कहा कि जीवविज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में, खासतौर पर जीनोमिक्स के क्षेत्र में होनहार युवा इंजीनियरिंग मस्तिष्कों को आकर्षित करने के लिए आईआईटी खडग़पुर इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं के छात्रों के लिए जीनोमिक्स प्रयोगशाला केंद्र शुरू करने वाला है। हम इस प्रयोगशाला की अध्यक्षता करेंगे। 

प्रोफेसर घोष ने कहा कि हालांकि विदेशों में इस तरह की कई प्रयोगशालाएं हैं लेकिन भारत में यह इस तरह की पहली प्रयोगशाला होगी।  इस प्रयोगशाला का प्रमुख उद्देश्य दूसरे वर्ष के सभी छात्रों को लाइफ साइंस की सभी मूलभूत तकनीकें सिखाना होगा।इनमें सूक्ष्मदर्शी आधारित आकलन, आणविक जीव विज्ञान, प्रोटीन संरचना एवं कार्य और बायोइंफॉर्मेटिक्स शामिल होंगे। तीसरे साल से वे छात्र बायोटेक्नोलॉजी, बायोसाइंस, रसायनशास्त्र, चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के संकाय के नेतृत्व में अपने खुद के प्रयोग मॉडल बना सकते हैं और उन्हें अंजाम दे सकते हैं।

Advertising