कोरोना का कहर: IIT कानपुर के छात्रों को मिला हॉस्टल खाली करने का आदेश

Wednesday, Mar 18, 2020 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए कानपुर आईआईटी ने अपने हॉस्टल के छात्रों को 19 मार्च तक हॉस्टल छोड़ने का निर्देश जारी किया है। प्रशासन ने यहां के अंडर ग्रेजुएट, एमबीए, एमटेक, एमडेस और एमएस के पहले साल के छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। कानपुर आईआईटी ने भी वायरस न फैले इसके मद्देनजर हॉस्टल को खाली करने की रूप रेखा तैयार कर ली है। 

कई छात्रों को मिली है छूट
कई छात्रों को इससे छूट भी मिली है, यहां पीएचडी और कई अन्य कोर्सेज में पढ़ाई करने वाले वैसे छात्र जो कैम्पस में मौजूद हैं, वो यहां 19 मार्च के बाद भी रुक सकते हैं। 

बता दें कि कानपुर आईआईटी के सभी डिपार्टमेंट की क्लासेज बंद की जा चुकी हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी दो हफ्तों में वायरस तेजी से फैल सकता है, इसकी संभावना के चलते हॉस्टल को खाली करवाना पड़ सकता है। ऐसे में आने वाले समय में छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए तैयारियां शुरू की गई हैं। छात्रों को घर तक आसानी से पहुंचने के लिए किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था की गई है जिससे सभी छात्र सुरक्षि‍त घर पहुंच सके। 

Riya bawa

Advertising