IIT ने मिलाया IBM से हाथ

Friday, Nov 30, 2018 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्ली: आईआईटी, दिल्ली ने दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंटरनेशनल आईबीएम के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस या एआई) के क्षेत्र में शोध कार्य के लिए गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। 


इस मौके पर आईबीएम रिसर्च के ग्लोबल लैब्स के उपाध्यक्ष माइकल करसिक ने कहा कि एआई सिस्टम के साथ काम करते समय, संगठनों को एक विशेष निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए स्पष्ट तर्क और समझ की आवश्यकता होती है। हम मानते हैं कि एआई में प्रगति ऐसी समस्याओं से निपट सकती है। 


उन्होंने कहा कि हम अनुसंधान के इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईआईटी के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं और संगठनों को अपने एआई सिस्टम में तर्क, समझ और पारदर्शिता जैसी प्रमुख विशेषताओं को शामिल करके सूचित निर्णय लेने के लिए सशक्त हैं। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर वी रामगोपाल राव ने कहा कि भारत में एआई में नवाचार में तेजी लाने के लिए अत्यधिक प्रतिभा है। 
 

pooja

Advertising