IISc बेंगलुरु ने छात्रों के लिए जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, देखें डिटेल

Saturday, Aug 08, 2020 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली- भारतीय विज्ञान संस्थान, IISc, बेंगलुरु की ओर से छात्रों के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। IIT JAM 2021 की परीक्षा इस बार भारतीय विज्ञान संस्थान के पास है।

इस बार परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।बता देंकि हर साल 6 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। ये विषय हैं- गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी, जैव प्रौद्योगिकी, भूविज्ञान और गणितीय सांख्यिकी। इस वर्ष से IISc ने अर्थशास्त्र को भी एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में शामिल किया है, जिसके लिए PG प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

देखें जरूरी तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू: 10 सितंबर, 2020
आवेदन प्रक्रिया आखिरी तारीख: 15 अक्टूबर, 2020
एडमिट कार्ड: अभी तारीख जारी नहीं की है।
 परीक्षा तारीख: 14 फरवरी, 2020
परीक्षा रिजल्ट: 20 मार्च, 2021

एेसे करें चेक 
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह IIT JAM 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Riya bawa

Advertising