IIT JAM एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से शुरू, लिंक से देखें डिटेल

Wednesday, Sep 09, 2020 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली- इंडियन इंस्टीयूट अॉफ सांइस बेंगलुरु, IIT की ओर से एमएससी, संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री और अन्य पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरु होने वाले है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर की ओर से हर साल IIT- ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स आयोजित करेगाI

ये है तारीखें 
आवेदन प्रक्रिया शुरू- 10 सितंबर
आवेदन की अंतिम तिथि-15 अक्टूबर 
परीक्षा की तिथि- 14 फरवरी, 2021 
रिजल्ट- 20 मार्च 2021 

आवेदन शुल्क
महिला / 750C / ST / PwD – एक टेस्ट पेपर के लिए 750 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 1050 रुपये।
अन्य सभी- एक पेपर के लिए 1500 रुपये और दो पेपरों के लिए 2100 रुपये।

परीक्षा पैट्रन
JAM 2021 के सभी सातों टेस्ट पेपर्स पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव होंगे, जिसमें तीन पैटर्न पर बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे। पहला मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ),दूसरा मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) क्वेश्चन।

एेसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारएडमिशन की प्रक्रिया, आवेदन करने की तारीख, एडमिट कार्ड सहित तमाम जानकारी के लिए वेबसाइट  jam.iisc.ac.in पर उपलब्ध है।

Riya bawa

Advertising