कोरोना लॉकडाउन के चलते IIT JAM 2020 एडमिशन की तारीख बढ़ी, देखें नया शेड्यूल

Friday, Apr 24, 2020 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी के एमएससी कोर्स में एडमीशन के लिये होने वाली परीक्षा आईआईटी जेएएम (ज्वॉइंट एडमीशन टेस्ट फॉर एमएससी) 2020 का शेड्यूल कोरोना वायरस और उसके चलते हुए लॉकडाउन की वजह से बदल दिया गया है। 

इस कोर्स में IIT JAM के स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।  IIT JAM को कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी इस बार आईआईटी कानपुर को दी गई है।  इसके लिए परीक्षा फरवरी में करवाई गई थी और रिजल्ट मार्च में आया था। इस एग्जाम में कुल 14,623 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी। इस बारे में नोटीफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि IIT JAM 2020 परीक्षा के लिए पहली लिस्ट 15 जून को जारी की जाएगी। 

नए शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म 10 मई तक जमा करा सकते हैं हालांकि, जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं वे अपनी कैटेगरी बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं या फिर 15 मई तक अपने डॉक्यूमेंट्स में सुधार कर सकते हैं। 

ये है नई तारीखें 
MSc अप्लीकेशन को सब्मिट करने की डेडलाइन- 10 मईअप्लीकेशन फॉर्म में एडिट करने की तारीख- 15 मई
पहली एडमिशन रिलीज़ की तारीख- 15 जून
दूसरी एडमिशन रिलीज़ की तारीख- 30 जून
तीसरी एडमिशन रिलीज़ की तारीख- 15 जुलाई
IIT MSc खत्म होने की तारीख- 20 जुलाई

Riya bawa

Advertising