IIT JAM 2020: आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू, जानें एग्जाम शेड्यूल

Wednesday, Sep 04, 2019 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, कानपुर की ओर 5 सितंबर को IIT JAM 2020 के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि  IIT JAM 2020 आवेदन की आखिरी तारीख 8 अक्‍टूबर 2019 है। 

परीक्षा का समय 
IIT JAM 2020 परीक्षा 9 फरवरी 2020 को आयोजित होगी। बता दें कि यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित होगी। सेशन-1 परीक्षा 9.30 बजे सुबह से शुरू होकर 12.30 दोपहर तक चलेगी और सेशन II परीक्षा, दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। 

एग्जाम डिटेल 
एग्जाम के पहले सेशन में बायोटेक्‍नोलॉजी, मैथमेटिकल स्‍टैटिक्‍स और फिजिक्‍स की परीक्षा होगी।  
दूसरे सेशन में केमिस्‍ट्री, जियोलॉजी और मैथ्‍स विषय शामिल होंगे। इस साल बायोलॉजिकल साइंसेज विषय को हटा दिया गया है। 

ये हैं महत्‍वपूर्ण तारीख
JAM 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन शुरू: 05 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 08 अक्‍टूबर 2019 (शाम 17:30 बजे तक)
एडमिट कार्ड: 07 जनवरी 2020
JAM 2020 रिजल्‍ट की घोषणा: 20 मार्च 2020

 परीक्षा का विवरण
- यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। 
- परीक्षा के लिये 3 घंटे का वक्‍त मिलेगा। 
- परीक्षा में 60 सवाल पूछे जाएंगे। 
- कुल 7 पेपर होंगे। 
- प्रश्‍नपत्र 100 अंकों का होगा। 

ऐसे करें आवेदन 
इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार, IIT JAM के लिये आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

Riya bawa

Advertising