IIT दिल्ली में प्लेसमेंट का दूसरा चरण हुआ शुरू

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी-डी) में प्लेसमेंट का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण के प्लेसमेंट की शुरुआत में करीब 900 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिले।

 साथ ही प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओएस) में एक हजार छात्रों ने पंजीकरण किया है। इसके अलावा 43 छात्रों को विदेश में ऑफर मिला है, जिनमें यूरोप, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कारिया, अमेरिका आदि विदेश के लिए चुना गया है। ज्ञात हो कि आईआईटी-डी में प्लेसमेंट सीजन का पहला चरण अगस्त 2018 में शुरू हुआ। प्लेसमेंट की तैयारी के लिए छात्रों को प्रशासन की तरफ से विभिन्न तरह की कार्यशालाएं आयोजित की गई। जो कि रिज्यूमे मेकिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, इंटरव्यू स्किल्स आदि विषयों पर आधारित थे। प्लेसमेंट दूसरा चरण जनवरी 2019 में शुरू हो गया है। 


प्लेसमेंट की यह प्रक्रिया मई तक विभिन्न चरणों में होगी। सेंटर टै्रनिंग एंड प्लेसमेंट टीम के हेड प्रो. धर्मराज ने कहा कि जैसा कि हमें पहले से उम्मीद थी कि इस बार कॉर कंपनियों के ऑफर बढ़ेंगे। ऐसा देखने को भी मिल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News