IIT-Bombay ने अगले सेमेस्टर तक रद्द किए फेस-टू-फेस लेक्चर्स, ऑनलाइन मोड में होगी स्टडी

Thursday, Jun 25, 2020 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली- देशभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के कारण IIT बॉम्बे ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत IIT बॉम्बे ने पूरे साल भर के लिए फेस-टू-फेस लेक्चर्स रद्द कर दिए हैं, अब ये लेक्चर्स ऑनलाइन होंगे। IIT बॉम्बे ऐसा करने वाला भारत का पहला बड़ा शिक्षण संस्थान बन गया है।

IIT बॉम्बे के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने बीते दिन फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'बहुत सोच-विचार के बाद छात्रों की सुरक्षा और उनका हित देखते यह फैसला लिया गया है.' उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'IIT बॉम्बे के लिए छात्र प्राथमिकता हैं. ऐसे में इस सत्र के खत्म होने के साथ हमने छात्रों की सुविधा के लिए भारत में ऐसा पहला कदम उठाया है.' 

उन्होंने कहा, 'लेकिन महामारी की हालिया स्थिति को देखकर हमने सोचा कि अगले सेमेस्टर में हम छात्रों की मदद कैसे करें? फिर से हमने बहुत सोच-विचार करके सीनेट में यह फैसला किया है कि अगला सेमेस्टर पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिससे छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता न हो.'

यह संस्थान 14 मार्च से बंद है और 1 अप्रैल से 31 मई तक गर्मियों की छुट्टी की घोषणा की गई थी। हालांकि, लॉकडाउन जारी रहने के कारण, कक्षाएं अभी तक फिर से शुरू नहीं हुई हैं। बता दें कि भारत में गुरुवार यानी 25 जून की सुबह तक कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले 4,73,105 हो चुके हैं. अब तक 2,71,697 लोग इससे ठीक हो चुके हैं, वहीं 14,894 लोगों की मौत हुई है।

Riya bawa

Advertising