आईआईटी बॉम्बे है जेईई एडवांस्ड टॉपर्स की पहली पसंद

Friday, Jun 29, 2018 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर ली गई जेईई एडवांस्ड परीक्षा के टॉपर्स की पहली पंसद  आईआईटी बॉम्बे है। वहीं कंप्यूटर साइंस कोर्स उनकी पहली पंसद है। आईआईटी की सीट अलॉटमेंट लिस्ट  बुधवार को ही जारी हुई है। ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जेओएसएए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चार वर्षीय कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। खासतौर पर टॉप रैंकर्स ने इसी कोर्स के लिए आवेदन किया है।

संस्थान की बात करें तो आईआईटी बॉम्बे भी छात्रों के बीच टॉप च्वॉइस है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी कानपुर हैं। जनरल, महिला, एससी, एसटी, ओबीसी समेत सभी कैटेगरीज में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 ने आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस कोर्स को चुना है। आईआईटी में स्टूडेंट्स को उनके जेईई एडवांस्ड स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है। इसके नतीजे 10 जून को जारी किए गए थे। 

bharti

Advertising