IIT बॉम्बे भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी, जानें टॉप 10 में कौन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में पहली बार किए गए हायर एजुकेशन  इंस्टीट्यूटज की QS रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे ने बाजी मार ली है। आईआईटी बॉम्बे के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बंगलुरू और आईआईटी मद्रास का नंबर आता है।

इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के शुरुआत में जारी हुई QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के अनुसार IISc को बेस्ट इंस्टीट्यूशन का दर्जा दिया गया था लेकिन घरेलू रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे टॉप पर था जिसके बाद IISc और आईआईटी मद्रास का नंबर था।

QS के कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर सिमोना बिज़ोज़ीरो ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स रिसर्च प्रोडक्टिविटी( फैकल्टी के पेपर्स की संख्या) को ध्यान में रखते हुए रिसर्च प्रभाव(प्रति फैकल्टी उद्धरण) और घरेलू लीग पर फोकस करती है।

बता दें इससे पहले 10 अक्टूबर को QS ने चीन, जापान और नॉर्थ कोरिया के लिए भी इसी तरह इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट जारी की थी।

उन्होंने आगे बताया कि भारत और चीन जैसे देश अपने घरेलू और विदेशी स्टूडेंट्स की संख्याओं की वजह से हमारे लिए अहम हैं। इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग भारतीय यूनिवर्सिटी सिस्टम को अंतर्राष्ट्रीय लेंस से देखती है. इस लिस्ट की रैंकिंग में वो संस्थान आए हैं जो अतीत में हमारी ब्रिक्स रैंकिंग्स में शामिल रह चुके हैं।

इस लिस्ट के टॉप 10 में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News