IIT, BHU में नहीं होगा ''आदर्श बहू'' का कोर्स

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 09:03 AM (IST)

आईआईटी, बीएचयू ने 'आदर्श बहू' बनने के कोर्स का गलत बता दिया है। दरअसल कुछ दिन पहले खबरें आ रही थी कि आईआईटी बीएचयू का स्टार्ट अप यंग स्किल्ड इंडिया 'आदर्श बहू' बनने के लिए तीन महीने का कोर्स लेकर आया है। वहीं यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव ने बयान दिया था कि कि इस कोर्स की शुरुआत समाज में बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए की जा रही है।

लेकिन कोर्स शुरू किए जाने की खबरों का बीएचयू आईआईटी के डायरेक्टर पी.के. जैन ने खंडन किया है। उन्होंने कहा है इस तरह का कोई कोर्स नहीं है। आपको बता दें, इस कोर्स का नाम डॉटर्स प्राइड: बेटी मेरा अभिमान' बताया जा रहा था। वहीं बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ एस पी माथुर ने कहा कि विषय पर आईआईटी (बीएचयू) में कोई कोर्स उपलब्ध नहीं है।

साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि 'यंग स्किल्ड इंडिया' एक प्राइवेट संस्थान है  जिसका बीएचयू से कोई लेना-देना नहीं है जो भी कोर्स  ये शहर के प्राइवेट संस्थान के साथ मिलकर चला रहे हैं उसमें बीएचयू का कोई योगदान नहीं है। बीएचयू ने प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी है कि लोग ऐसी भ्रामक समाचारों पर विश्वास न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News