जल्द ही IIT और DRDO मिलकर बनाएंगे जॉइंट अडवांस्ड टेक्नॉलजी सेंटर

Thursday, Nov 17, 2016 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: आई.आई.टी. दिल्ली और डी.आर.डी.ओ. जल्द ही जॉइंट अडवांस्ड टेक्नॉलजी सेंटर बनाएंगे। आपको बता दें कि आई.आई.टी. दिल्ली के कैंपस में बनने वाले साइंस ऐंड टेक्नॉलजी पार्क में यह सेंटर होगा। जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से साइंटिस्ट, इंजिनियर्स, फैकल्टी और रिसचर्स इसमें मिलकर उन प्रॉजेक्ट पर काम करेंगे, जिनके तहत आम जिंदगी में काम आने वाली टेक्नॉलजी डिवेलप की जा सके।

आई.आई.टी. और डी.आर.डी.ओ. अब मिलकर बेसिक और अप्लाइड दोनों रिसर्च करेंगे। डी.आर.डी.ओ. इस सेंटर को अडवांस्ड रिसर्च फैसिलिटी से लैस करेगा ताकि फैकल्टी और स्कॉलर्स मिलकर इस सेंटर को एक्सपर्ट प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार कर सकें। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इस रिसर्च लेकर दोनों के बीच अग्रीमेंट भी साइन किया जा चुका है।
 

Advertising