IIT JAM 2021: IISC बेंगलुरू ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फाइनल आंसर-की जारी की, जानें कब आएगा रिजल्ट

Friday, Mar 19, 2021 - 05:56 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरू ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2021 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। JAM 2021 परीक्षा की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर उपलब्ध है। जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे आंसर की चेक कर सकते हैं। IISc बेंगलुरू द्धारा 14 फरवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की थी। 

वेबसाइट पर जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, JAM 2020 का परिणाम 20 मार्च का जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 15 से 28 अप्रैल तक आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति होगी। एडमिशन की पहली लिस्ट 16 जून दूसरी लिस्ट 1 जुलाई और तीसरी लिस्ट 16 जुलाई को जारी होगी। वहीं, अनंतिम उत्तर कुंजी 26 फरवरी, 2021 को जारी की गईं थी और उम्मीदवारों को 3 मार्च तक आपत्तियां देने की अनुमति दी गई थी।

ऐसे चेक करें आंसर की
ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर IIT JAM 2021 आंसर की पर क्लिक करें।
अपना सब्जेक्ट का चुनाव करें।
आपकी फाइनल आंसर प्रदर्शित होगी। इसे डाउनलोड कर लें।

यहां चेक करें आंसर की

rajesh kumar

Advertising