IIMC Recruitment 2019: शैक्षणिक-सह- शिक्षण सहयोगी पद पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Tuesday, Aug 27, 2019 - 10:34 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन की ओर से मुख्यालय में शैक्षणिक-सह-शिक्षण सहयोगियों के पद पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता 
-उम्मीदवार के पास पत्रकारिता/ मॉस कम्युनिकेशन या समाजिक विज्ञान में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होना चाहिए। शर्त है कि मास्टर डिग्री में कम से कम 50 फीसदी अंक होना चाहिए। इसके  अलावा अगर उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री के साथ मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता, विज्ञापन/रेडियो और टीवी में डिप्लोमा भी है, तो भी चलेगा।

-हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। इन सबके अलावा उम्मीदवार संबंधित विषय में नेट क्वालीफाई होना चाहिए। उम्मीदवार के पर 3 साल का अनुभल मीडिया और टीचिंग में होना चाहिए।

उम्र सीमा
इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त, 2019 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सैलरी 
जिन उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा उन्हें प्रति महीने 35,000 रुपये सैलरी दी जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट iimc.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।


 

Riya bawa

Advertising