IIMC में एडमिशन लेना हुआ आसान, नहीं होगा इस साल एंट्रेंस एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन की ओर से एडमिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत IIMC इस साल प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा लेकिन फिर भी छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। हर साल इस संस्थान में जर्नलिज्म के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज कराए जाते हैं। छात्रों का सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है लेकिन इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।

PunjabKesari

बिना प्रवेश परीक्षा के होगा दाखिला
IIMC ने कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट सहित योग्यता परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. इसके बाद एक ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

PunjabKesari

कैसे होगा चयन 
नॉन-NRI कोटा उम्मीदवारों का चयन आवश्यक योग्यता और योग्यता के आधार पर होगा। क्वालिफाइंग ग्रेजुएशन एग्जामिनेशन, प्लस टू एग्जामिनेशन और मैट्रिकुलेशन एग्जामिनेशन में क्रमश: 40:20:20 प्रतिशत के वेटेज के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट तैयार की जाएगी।

 रिजल्ट डेट
IIMC का रिजल्ट 10 सितंबर को या उसके आसपास घोषित किया जाएगा। रैंक लिस्ट को IIMC की वेबसाइट iimc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

 आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के लिए 1,000 रुपये और ओबीसी / एससी / एसटी के लिए 750 रुपये है.

ये है महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख: 28 जुलाई, 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त, 2020 शाम 5 बजे तक
शॉर्ट लिस्ट की घोषणा : 31 अगस्त, 2020
ऑनलाइन साक्षात्कार: 3 सितंबर, 2020 के बाद
रैंक लिस्ट की घोषणा: 10 सितंबर, 2020


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News