IIM रोहतक ने आठवें दीक्षांत समारोह का किया आयोजन

Monday, Mar 25, 2019 - 09:21 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंध संस्थान, रोहतक (IIM Rohtak) ने आठवें दीक्षांत (8th Convocation) समारोह का आयोजन कर कई छात्रों को डिग्री-डिप्लोमा प्रदान किया. रविवार को संस्थान की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।  बयान में बताया गया कि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) के 254 विद्यार्थियों को रविवार को डिग्री-डिप्लोमा दिए गए।
इस मौके पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के प्रमुख अरविंद सक्सेना मुख्य अतिथि थे. आईआईएम (IIM) रोहतक के निदेशक धीरज शर्मा ने सभा से कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है कि हमारे सभी विद्यार्थियों को अच्छी जगहों पर नौकरियां मिली हैं।

Sonia Goswami

Advertising