IIM-K: नए साल में फीमेल स्टूडेंट्स को 60 और सीटें

Thursday, Aug 23, 2018 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्ली: कैंपस में जेंडर डायवर्सिटी को सुधारने के लिए आईआईएम-कोझिकोड ने अगले सत्र के पोस्ट-ग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए 60 अडिशनल सीटें और देने का फैसला किया है। ये सीटें सिर्फ फीमेल स्टूडेंट्स के लिए ही होंगी। पिछले दिनों खबर आई थी कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के बिजनेस स्कूलों में फीमेल स्टूडेंट्स की एडमिशन में काफी कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। 


यह घोषणा आईआईएम-कोझिकोड के 23वें फाउंडेशन डे के मौक पर की गई। आईआईएम-कोझिकोड के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि इन सीटों के लिए फीमेल स्टूडेंट्स का चयन एक अलग एप्लिकेशन और सिलेक्शन प्रोसेस के ज़रिए किया जाएगा, ताकि उन कैंडिडेट्स को तलाशा जा सके, जिनमें कुछ कर गुजरने की संभावना है। 

आईआईएम-कोझिकोड के प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने कहा कि यह फैसला महिला कैंडिडेट्स के लीडरशिप रोल और अन्य क्षेत्रों में उनकी भागीदारी को बढ़ाने के मकसद से किया गया है और ऐसा करके आईआईएम-कोझिकोड ने अपनी लेगेसी बरकरार रखी है। 

pooja

Advertising