अब CAT के बिना भी मिलेगा IIM की डिग्री हासिल करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली: बिजनेस और मैनेजमेंट से जुड़े कोर्सेज के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान को देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा प्राप्त है। कई लोग कॉमन एडमिशन टेस्ट के कारण इन संस्थानों में एडमिशन नहीं ले पाते। लेकिन अब आपका ये सपना पूरा हो सकता है, वह बेहद आसान कर दिया गया है। बात दें कि अब कैट के बिना भी आईआईएम की डिग्री हासिल कर सकते हैं। 

IIM admission

आईआईएम में कई ऐसे कोर्सेज चलाए जाते हैं जिनके लिए कैट स्कोर की जरूरत नहीं है। कुछ हफ्तों से लेकर एक साल तक की अवधि वाले ये कोर्सेज ऑनलाइन चलाए जाते हैं। इनमें से कई के लिए आवेदन फॉर्म भी निकले हुए हैं।

आईआईएम के कुछ कोर्सेज 

CAT Exam

ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट
ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स है। आईआईएम कलकत्ता इसका संचालन hugheseducation.com के जरिए करता है। इसमें एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को आईआईएम कलकत्ता से सर्टिफिकेट मिलता है और वहीं के फैकल्टी क्लासेज भी लेते हैं। स्टूडेंट्स को आईआईएम कलकत्ता में दो सप्ताह की विजिट का मौका भी मिलता है। आईआईएम कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट (iimk.ac.in) के जरिए आवेदन करना होगा।

डिजिटल मार्केटिंग
ई-कॉमर्स इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की वैल्यू भी बढ़ती जा रही है। खास कर अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग में आईआईएम की डिग्री होनी चाहिए। आईआईएम जम्मू  डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन कोर्स ऑफर करता है। इसमें एडमिशन के लिए कैट की जरूरत नहीं है।

 Digital Marketing Courses

 

ये कोर्स पांच से छह महीने का होता है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं, तो आईआईएम जम्मू की वेबसाइट iimj.ac.in के जरिए इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मैनेजमेंट प्रोग्राम्स
भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड (IIM Kozhikode) द्वारा भी कई ऑनलाइन मैनेजमेंट प्रोग्राम्स चलाए जाते हैं। जैसे - जेनरल मैनेजमेंट, सीनियर मैनेटमेंट प्रोग्राम, अप्लायड फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट। इन कोर्सेज के लिए भी कैट स्कोर की कोई जरूरत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News