IIM CAT Exam 2020- कैट परीक्षा के लिए शेड्यूल हुआ जारी, 5 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू

Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:12 AM (IST)

नई दिल्ली- भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से प्रवेश लेने के लिए होने वाली परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर को किया जाएगा। वहीं रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

इस बाार परीक्षा का आयोजन देश के 156 शहरों में किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को प्राथमिकता के अनुसार छह शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। इस साल IIM इंदौर कैट 2020 का आयोजन करेगा। उम्मीदवारों को उनकी पसंद के किसी भी छह शहरों को परीक्षा केंद्र के तौर पर चयन करने का विकल्प दिया जाएगा.

एग्जाम डेट
परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर 
रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि- 5 अगस्त 
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि-16 सितंबर, 2020 
एडमिट कार्ड -28 अक्टूबर 2020  

जानें खास नोटिस
कैट के नोटिफिकेशन में कहा गया है, " ग्रेजुएशन की डिग्री और रिजल्ट का इंतजार करने वाले उम्मीदवार भी कैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. "

एेसे करें चेक 
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर कर सकते है।

Riya bawa

Advertising