IIM CAT 2020 परीक्षा के लिए बढ़ी आवेदन की तिथि, जानें नई डेट

Wednesday, Sep 16, 2020 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। पंजीकरण की अंतिम तारीख 23 सितंबर तक बढ़ा दी है और इससे पहले कैट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 16 सितंबर थी। कैट रजिस्ट्रेशन विंडो शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। 

योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला होना चाहिए।

आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों - 2000 रुपये देनी होगी, 
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों-1000 रुपये फीस 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं. 
इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए “new candidates registration” पर  क्लिक करें. 
अब अपना CAT 2020 का एप्लिकेशन फॉर्म भरें और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
एप्लिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंत में एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी.


 

Riya bawa

Advertising