IIM CAT 2019: ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस आज से शुरू, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 7 अगस्त यानि आज से शुरू हो चुका है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। यह एग्जाम 24 नवंबर को दो सेशन में कराया जाएगा। ये एग्जाम देश के 156 शहरों में कराया जाएगा।

CAT 2019 क्लीयर करने के बाद जिन कोर्स में दाखिला मिलेगा उनमें PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX में देश भर के IIM में दाखिला मिलेगा। इस परीक्षा की फीस सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 1900 रुपए और आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 950 रुपए है। एक बार फीस जमा करने के बाद इसे रिफंड नहीं किया जाएगा। यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जो दो सेशन में आयोजित होगा। वहीं कैट परीक्षा रिजल्ट को जनवरी 2020 के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। यह एक संभावित तारीख है और इसमें आगे बदलाव हो सकता है। 

ये हैं जरुरी तारीखें 
ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू होने की तारीख- 7 अगस्त
अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 18 सितंबर
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- 23 अक्टूबर से 24 नवंबर
एग्जाम की तारीख- 24 नवंबर 2019
रिजल्ट की घोषणा- जनवरी 2020 का दूसरा हफ्ता

ऐसे करें चेक 
कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News