IIM Bangalore ने इन दो देशों में प्रारंभ किया भारत-जापान स्टडी सेंटर

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 11:57 AM (IST)

जालंधरः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आज भारत में बुलेट ट्रेन की स्थापना की। वहीं, इसी के साथ IIM Bangalore ने दोनों देशों में आर्थिक और शैक्षिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के लिए भारत-जापान स्टडी सेंटर प्रारंभ किया है। 

 

इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान, शिक्षण और जापान में भारत और भारत में जापान की समझ को बढ़ावा देना है। सेंटर के प्रमोटर और उद्योगपति विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि IIM बंगलुरु भारत-जापान अध्ययन केन्द्र की स्थापना कर रहा है। भारत और जापान अब न केवल बिजनेस साझेदार हैं बल्कि सामरिक भागीदार भी हैं।

japan students iim banalore

IIM बंगलुरु के निदेशक, प्रोफेसर जी रघुराम, ने कहा कि हम बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी प्रबंधन पर जापान से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं। जापान न केवल कार में बल्कि बुलेट ट्रेन में भी भारत में बड़े स्तर पर निवेश कर रहा है और ये भारत-जापान स्टडी सेंटर स्थापित करने का सही समय है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News