IIITDM- कुरनूल को मिला राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने की मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के कुरनूल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैन्यूफेक्चरिंग (आईआईआईटीडीएम) को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने संबंधी प्रावधान वाले एक विधेयक को संसद की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही आईआईआईटीडीएम, कुरनूल मूल अधिनियम में अन्य चार सरकारी आईआईआईटी संस्थानों के साथ शामिल हो जाएगा और देश का पांचवां सरकारी क्षेत्र का आईआईआईटी बन जाएगा।  अन्य चार संस्थान ग्वालियर, इलाहाबाद, कांचीपुरम और जबलपुर में हैं। जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा में विधेयक पर हुई संक्षिप्त चर्चा का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2017 पर सदस्यों के सुझावों का स्वागत कर कहा कि आईआईआईटी से पढ़ने वाले छात्रों को नौकरी मिलने की दर अच्छी है, लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है। उनके जवाब के बाद उच्च सदन ने ध्वनिमत से इसे पारित कर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News