इग्नू जल्द जारी करेगा दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड

Thursday, Nov 22, 2018 - 10:34 AM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) जल्द ही दिसंबर 2018 में होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर देगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी हो सकते हैं। जिन उम्मीदवारों की दिसंबर में परीक्षा है, वे अपना एडमिट कार्ड इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अक्टूबर के महीने में हुए थे। आमतौर पर IGNOU परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता है. दिसंबर 2017 में हुई परीक्षा के एडमिट कार्ड 21 नवंबर 2017 को जारी किए गए थे। पिछले साल कुल 4 लाख 97 हजार 883 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा 855 केंद्र में आयोजित की गई थी।

इस तरह कर पाएंगे डाऊनलोड
स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए hall ticket/admit card के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर पाएंगे।
स्टेप 5: आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट भी ले पाएंगे।

 

Sonia Goswami

Advertising