इग्नू शुरू करेगा ऑनलाइन पाठ्यक्रम

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरु करने जा रहा है। ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर यूजीसी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत अभी इग्नू चार कोर्स ऑनलाइन शुरू करेगा। जिसमें एमए हिंदी और तीन प्रमाणपत्र कोर्स शामिल हैं। ज्ञात हो कि इग्नू प्रशासन छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा दे रहा है। छात्रों की सुविधा के लिए इग्नू की तरफ से ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जा रहा है। 
गौरतलब है कि इग्नू कुलपति के वर्ष 2019 रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन शिक्षा के लिए सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन स्थापित किया गया।

इस सेंटर में लगभग 85 ऑनलाइन प्रोग्राम शुरु करने की योजना हैं। जिसमें 46 यूजी/पीजी सर्टिफिकेट, 22 डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा, 2 यूजी, 6 पीजी और 4 अन्य प्रोग्राम लांच करने की शोच रहा है। कुलपति प्रो. नागेश्वर राव का कहना है कि इग्नू वर्ष 2011 से पहले ऑनलाइन 40 कोर्स चला रहा था, लेकिन यूजीसी के नियम के अनुसार कोई भी ओपन यूनिवर्सिटी ऑनलाइन कोर्स नहीं कर सकता है। जिसको देखते हुए हमने सभी कोर्स बंद कर दिए। लेकिन अब केंद्र सरकार खुद यह चाहती है कि ऑनलाइन कोर्स शुरु किए जाए। जिसको लेकर इग्नू पूरी तरह से तैयार है। ऑनलाइन कोर्स के लिए यूजीसी के पास प्रस्ताव दिया गया है। जैसे ही यूजीसी प्रस्ताव पास कर देती है। तो ऑनलाइन कोर्स शुरु हो जाएंगे। लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि जुलाई 2019 तक चार कोर्स हम ऑनलाइन शुरु कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यूजीसी के नियम के अनुसार ऑनलाइन ऑडियों से लेकर वीडियों कोर्स संबंधित छात्रों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन कोर्स लेकर परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News